कोरोना कहर: चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने लाॅकडाऊन बढ़ाने का किया मांग
कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के प्रभाव को रोकने को लेकर देशव्यापी लाॅकडाऊन लागू है। फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ ही रहा है। आगामी 17 मई के बाद लॉक डाउन की स्थिति क्या होगी, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक कर रहे हैं। दो चरणों में यह बैठक अभी जारी है। इसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तमाम माथापच्ची कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शामिल हैं।
उद्धव ठाकरे का कहना है कि लॉकडाउन के बगैर आगे बढ़ना असंभव है। तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि फिलहाल लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने मांग की है कि रेड जोन वालों को ग्रीन जोन में न जाने दे। दूसरी ओर बैठक में ममता बनर्जी ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला। ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र राजनीति बंद करे और संघीय ढांचे की इज्जत करे।
इस बीच प्रधानमंत्री ने कहा है कि कैबिनेट सचिव राज्यों के सचिव से संपर्क में हैं। उन्होंने चिंता जताई कि गांव तक संकट न पुहंचें, अब यही चुनौती है। पीएम ने कहा कि दो गज की दूरी नहीं हुई तो संकट बढ़ेगा। पीएम ने राज्यों से आर्थिक विषयों पर सुझाव मांगा।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली