महाराजगंज के भाजपा सांसद ने मशरक क्वारेंन्टाइन सेंटर का लिया जायजा, सभी प्रवासी लोगों को दिये साबुन,बिस्कुट और सर्फ
मशरक(सारण)। प्रखंड में प्रवासी लोगों के रहने के लिए बने क्वारेंन्टाइन सेंटर का मंगलवार को जायजा लेने पहुंचे महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण चलते लाॅक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों से आये लोगों के रहने के लिए सरकार ने प्रखंड स्तर पर सुरक्षित रहने के लिए क्वारेंन्ट सेन्टर की व्यवस्था किया गया है। जहां सरकार के तरफ से खाना खिलाने से लेकर प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच फ्री है। मशरक प्रखंड में अभी तीन ऐसे कोरोना सेंटर है वहा पर प्रवासी लोग रह रहे हैं। जहां सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंच सभी प्रवासी का हाल चाल जाना और बिस्कुट, साबुन, सर्फ सभी लोगों को दिये। मौके पर जदयू नेता कामेश्वर सिंह, इसुआपुर जिला पार्षद प्रियंका सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह,बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सौनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार,भाजपा नेता धीरज सिंह, बीरबल प्रसाद, सुनील सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे। वहां पर सांसद ने प्रवासी लोगों की बारी बारी से हाल चाल जाना और दिक्कतों को जाना। बाद में उन्होंने बताया कि प्रवासी सेंटर पर रह रहे लोगों ने कुछ छोटी-छोटी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसका समाधान के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बात कर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा समय चल रहा है कि हम सभी को मिलकर कोरोना नामक राक्षक को हराने के लिए घरों में रहना है और यदि ज्यादा जरूरत हो तो बाहर निकलना है तो मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रहना है तब हम सभी सुरक्षित रहकर कोरोना को हरा देंगे। कोरोना से बचने के लिए हमेशा हाथ धोना चाहिए और सोशल डिस्टेंस की ध्यान रखना चाहिए मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा