मशरक में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के बाद 14 लोगों को मिली घर जाने की अनुमति
मशरक(सारण)। प्रखंड के विद्यालयों में खुलें क्वारंटाइन सेंटर में गत चौदह दिनों से रह रहे 14 प्रवासी लोगों को गुरुवार को चिकित्सीय जांच के बाद घर भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मशरक प्रखंड में बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज, इंटर कालेज, उच्च विद्यालय मशरक और उच्च विद्यालय चैनपुर चार जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर चल रहा है। जहां खाना,रहना और प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच सरकार के तरफ से फ्री है। प्रखंड में गुरुवार तक बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज में 145 , इन्टंर कालेज में 120 , उच्च विद्यालय मशरक में 184, उच्च विद्यालय चैनपुर में 134 प्रवासी लोग रह रहे है। जहां बासुदेव सिंह डिग्री कालेज से 14 दिनों तक रह रहे प्रवासी लोगों को घर जाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, मदारपुर मुखिया मालती देवी, अरना मुखिया अनिल ठाकुर, डॉ आशीष इकबाल, डॉ संजीव कुमार सिंह, एएनएम प्रतिमा कुमारी, जमादार अशोक चौधरी मौजूद रहे। सभी चौदह प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर पूरे सम्मान के साथ फूल माला पहनाकर घर जाने दिया। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी ने कोरोना वायरस को हरा दिया पर अभी भी आपकों सतर्क रहना है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी स्वस्थ होकर अपने अपने गांव में जा रहे हैं पर आपकों अभी भी सचेत रहना और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों में ही रहना है। मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी से कहां कि आपने कोरोना नामक राक्षस को हराया है, इसलिए आप सभी गांवों में जाने के बाद लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज में खुलें क्वारेंटाइन सेन्टर में चौदह दिनों तक प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच में रहकर गुरूवार को पूरे सम्मान के साथ उनको घर जाने दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा