कैंसर बीमारी से पीड़ित महिला ने नल-जल योजना का कनेक्शन देने की मांग
दरियापुर(सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के दरिहारा पंचायत के वार्ड नंबर दस के निवासी कैंसर पीड़िता महिला ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना अंतर्गत नल लगाने की मांग बीडीओ से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरिहारा गांव निवासी स्व संजीव कुमार सिंह की पत्नी आशा कुंअर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। जिनके पास पानी पीने के लिए आज भी कुआं ही एक मात्र सहारा है। इस वार्ड में नल जल योजना की काम चल रहा था, उस वक्त आशा कुंअर ने नल लगाने की अनुरोध स्थानीय पंचयात प्रतिनिधि से की। लेकिन इनके तीन पड़ोसी ने अपने घर के सामने से पाइप बिछाने नही दिया। जिस वजह से इनके साथ-साथ दो घरों में भी नल नहीं लगाया जा सका। इस बात को लेकर आशा कुंअर ने बीडीओ को आवेदन देकर नल लगाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में बीडीओ जयराम चौरसिया ने बताया कि इस मामले की त्वरित जांच कर करवाई की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा