राशन कार्ड से वंचित योग्य परिवार का राशनकार्ड नहीं बनाना अन्याय : रालोसपा
छपरा(सारण)। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. अशोक कुशवाहा ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर कहा है कि जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर जिले में राशनकार्ड से वंचित परिवार के सदस्यों द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी एवं नगर निकाय क्षेत्रों में सीआरपी के पास फार्म के साथ आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छाया प्रति जमा कराये है। ताकी उन्हें राशन कार्ड के साथ-साथ सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के समय गरीबी से जूझ रहे परिवार को सहायता राशी प्राप्त हो सके एवं उनका परिवार भुखमरी से बच सके। किन्तु इधर देखा जा रहा है कि राशन कार्ड के सर्वेक्षण को लेकर जो चेक स्लिप निर्गत किये गए है, उसमे भारी तादाद में राशन कार्ड से वंचित योग्य परिवार के लोगों का सर्वेक्षण के ए चेक़ स्लिप नही भेजा गया है। जिससे राशन कार्ड से वंचित गरीब-बेसहारा परिवार के लोगों में भाड़ी निराशा छा गयी है। श्री कुशवाहा ने यह भी कहा है कि गरीब-बेसहारा को राशन कार्ड से वंचित योग्य परिवार के लोगों का अगर कार्ड नहीं बनता है ,तो यह उनके साथ काफी अन्याय होगा और उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी। ऐसे में जिले के राशन कार्ड से वंचित वैसे सभी योग्य परिवार के सदस्यों के नाम से जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित है, राशनकार्ड अनिवार्य रूप से बनाई जाय।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण