बेचैनी की हालत में अज्ञात व्यक्ति की मौत, कोरोना संक्रमति होने की आशंका पर लोगों में दहशत
मांझी(सारण)। मांझी बलिया मोड़ पर बेचैनी में दौड़ रहा अज्ञात अधेड़ व्यक्ति दुर्गापुर गांव के बगीचे में जा गिरा तथा कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मांझी के सीओ दिलीप कुमार थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार अन्य सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने घटना की सूचना सारण के डीएम एसपी व सिविल सर्जन को दी। बाद में सीएस ने विशेष एम्बुलेन्स भेज कर शव को सेम्पल जांच व पोस्टमार्टम के लिए छपरा मांगा लिया। घटना के बाद से मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो मरने से दो घण्टे पूर्व बलिया मोड़ पर पर मृतक को जमीन पर लौटते देखा गया था। लुंगी व हरा रंग का टीशर्ट पहने मृतक को मौत से दस मिनट पहले जबरदस्त उल्टी हो रही थी। तब वह बेहोश था। लोगों ने उसके मुंह पर पानी डालकर उसे होश में लाने का प्रयास भी किया था। होश में लाने के प्रयास में लगे लोगों का कहना था कि उसका बदन बुखार से तप रहा था। हालांकि जीवित अवस्था में उसकी जांच करने पहुंचे मांझी पीएचसी के चिकित्सक ने उसके शरीर का तापमान सामान्य बताया। उल्टी करने के महज दस मिनट बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के नशे में होने तथा बदहवास स्थिति में कई घरों में घुसने का प्रयास करते उसे देखा गया था। वेशभूसा से वह स्थानीय लग रहा था, लेकिन संवाद प्रेषण तक उसकी पहचान नही हो सकी थी। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मृतक के कोरोना संक्रमित होने की जांच पूरी किये जाने तक लोगों को घरों में सुरक्षित रहने का आग्रह किया गया। उधर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मौत वाले स्थान को सेनेटराइज किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी