भोजपुरी एलबम इयरवा याद आवेला एलबम से गवही मंच से पर्दे पर जाने का उद्देश्य: सिंगर धीरज धर्मेंद्र
तरैया(सारण)। गाँव में कीर्तन मंच से संगीत के सागर में उतड़ने का प्रयास हैं। उक्त बातें भोजपुरी के लोकप्रिय व चर्चित तथा सुप्रसिद्ध गायक धीरज धर्मेंद्र ने आज शामा फिल्म प्रजेंट से इयरवा याद आवेला एलबम रीलीज के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि मुझे छात्र जीवन से ही संगीत से लगाव हैं। हारमोनिया का ज्ञान डॉ. मेवा लाल, मोजाहिद हुसैन और गायन के क्षेत्र में रामपुकार साह व धर्म नरायन साहू ने सहयोग किया। जबकि एलबम में रजिस्टर्ड राईटर गीतकार व फिल्म राईटर डॉ. रजकिशोर साह पत्रकार का कई लिखा गीत गया। उक्त मौके पर शामा फिल्म प्रजेंट के निर्माता राजन कुमार,एआर मियूजिक के निर्माता अजय कुमार,आशिक फिल्म परजेंट के हुकुमदेव शर्मा, एपीएस मूजिक परजेंट के निर्माता प्रदीप कुमार राय,मून मून जी,ललित बहार उपस्थित थे।वही उक्त कलाकार के सफलता पर सिंगर कुमार सत्येन्द्र, जीतू ज्वला,अनिल आशिक ने बधाई दिया। बता दें कि धीरज धर्मेन्द्र प्रसिद्ध मिशन गायक है। इन्होंने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर एवं तथागत बुद्ध पर आधारित दर्जनों प्रसिद्ध गीतों को गाया है। जिसके माध्यम से लोकगायक को बहुत कम समय में ही प्रसिद्ध हो गये है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी