चिकित्सक की आगरा में मौत,सदमें में परिजन, पैतृक आवास पर छाई वीरानी
तरैया(सारण)। तरैया गाँव के एक डॉक्टर की मौत आगरा हो गयी है। जिससे मृतक के गाँव तरैया मे सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक विभूति भूषण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र डॉ. प्रतिष कुमार सिंह है, जो आगरा में एक निजी क्लिनिक में प्रैक्टिस करता था। प्रतिदिन युवक तरैया अपने पैतृक घर पर अपने माता-पिता के पास फोन कर बात करता था। लेकिन तीन दिनों तक फोन नहीं आया तो उसके पिता ने अपने बड़े बेटे के पास फोन कर इसके बारे में जानकारी किये। फिर बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई मृतक प्रतिष के मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश किया तो मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया तो बड़े भाई ने छोटे भाई डॉ.प्रतिष के एक दोस्त के पास फोन किया। जब दोस्त प्रतिष के कमड़े के पास गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। फिर दोस्त ने घर के आस-पास के लोगों और वहाँ के पुलिस के समक्ष कमड़े का दरवाजा तोड़ा गया तो कमरें में डॉक्टर का शव पड़ा था। इसकी सूचना मिलते ही डॉक्टर के घर तरैया में सन्नाटा छा गया। डॉक्टर के परिजन सारण के प्रशासन से आदेश लेकर आगरा के लिए रवाना हो गए है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण