एकमा में अबतक 20 महिला सहित 700 प्रवासी पहुंचे, क्वारेंटाईन में रखकर नियमानुसार उपलब्ध करायी जा रही रहीं सुविधाएं : बीडीओ
एकमा(सारण)। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का एकमा नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों व लोगों को अब 14 दिनों के लिए 21 स्कूलों आदि में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने की समुचित व्यवस्था की गई है। यह बात एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को पत्रकारों के समक्ष कही है। उन्होंने कहा है कि सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले प्रवासियों को पौष्टिक भोजन, दूध, नाश्ता, शुद्ध पेयजल आदि की व्ववस्था करायी गई है। इसके अलावा सभी को वस्त्र, मच्छरदानी, बर्तन, बिस्तर आदि की व्यवस्था करायी जा रही है। अभी भी प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। जहां से नये प्रवासियों के आने की सूचना मिल रही है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें भी क्वारेंटाईन में रखवाया जा रहा है। भोजन में हरी सब्जी देने की व्यवस्था विशेष रुप से करायी गई है।
बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय पर स्थित आपदा विभाग के नियंत्रण कक्ष से शुक्रवार को भी विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटरों के लिए आवश्यक सामग्रियों को कर्मचारियों के माध्यम से भेजवायी है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के सभी प्रवासियों को उनके भोजन, स्वास्थ्य व रहने की समुचित व्यवस्था कराना उनकी प्राथमिकता शामिल है। जिसके लिए बीडीओ डॉ. कुंदन ने जिलाधिकारी की ओर से मिल रहे साकारात्मक सहयोग व मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पंचायतों के मुखिया द्वारा ग्रामीणों के बीच जरुरतमंदों को राहत सामग्री सहित साबुन व मास्क का वितरण किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा