चिमनी संचालक और पंचायत समिति सदस्य के बीच मारपीट, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। चिमनी संचालक और पंचायत समिति सदस्य के बीच मारपीट के मामले में दोनों पक्षों द्वारा सहाजितपुर थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकि श्रीपुर निवासी व चिमनी संचालक अभिषेक राज ठाकुर उर्फ सतीश ठाकुर ने दर्ज कराई है। जिसमे थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी निवासी राणा सिंह, विजय सिंह, भिखम सिंह, शिवधार सिंह को नामजद कर बताया है कि मेरे कोयला की गाड़ी बनियापुर धर्मकांटा पर आई थी। जिसका कांटा कराने चिमनी से बनियापुर जा रहा था। इस बीच सप्लायर को देने के लिये पॉकेट में डेढ़ लाख रुपये भी मेरे पास थे। इसी क्रम में जैसे ही बंगाली पट्टी पहुँचा। तबतक सभी नामजद घेर लिये तथा राणा सिंह अपने हाथ मे लिये कट्टा के बट से मेरे सर पर मारने लगे। जिससे मैं जमीन पर गिर गया।तबतक अन्य नामजद मेरे पॉकेट से रुपये निकाल लिए। हल्ला गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे।तबतक सभी नामजद फरार हो गए और जाते-जाते गोली मारने की भी धमकी दे गए। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकि बंगाली पट्टी पश्चिम टोला निवासी निवासी राणा प्रताप सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमे बताया है कि पंचायत समिति सदस्य गुलाब ठाकुर द्वारा रात्रि प्रहार में नहर में खुदाई कराई जा रही थी। जिसपर मैं और गांव के कुछ अन्य लोग जाकर बोले कि दिन में काम कराइयेगा। इसी बात पर गुलाब ठाकुर द्वारा फोन करके कुछ असमाजिक तत्वों को बुला लिया गया। इस बीच श्रीपुर निवासी अभिषेक ठाकुर उर्फ सतीश ठाकुर,अंकित कुमार ठाकुर बंगाली पट्टी निवासी जयप्रकाश राय, धनकिशोर राय, राजू राय सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुँच गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों की प्राथमिकि दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा