बिजली आपूर्ति दुरूस्त करने को लेकर दस दिनों तक जलालपुर एवं नगरा प्रखंड की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)- बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा दूर करने को बिजली विभाग दस दिनों तक दोपहर में शटडाउन लिया है।इससे जलालपुर तथा नगरा प्रखंड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।रसूलपुर ग्रीड से 33 हजार तार में बार-बार आ रही परेशानी के कारण ऐसा हुआ है।इसके लिए एक निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है।जो रसूलपुर ग्रीड से अरवां तथा चतरा पावर सबस्टेशन तक आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। भीषण गर्मी में बिजली बाधित रहने से आ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।जानकारी देते हुए जेई मिलिन्द कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण ही मात्र चार घंटे का शट डाउन दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा