संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
बनियापुर (सारण)। बारात निकलने के क्रम में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने एवं आभूषण छिनने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बेदौली गांव का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ललन राम ने बताया है कि मेरे पुत्र की शादी में परिछावन की रस्म चल रही थी।तभी तीन-चार बाइक पर सवार लोग परिछावन के गोल में घुस गए। जिससे परिछावन में शामिल महिलाएं अपने को असहज महसूस करनी लगी। इस दौरान बाइक सवार लोगो को कुछ देर रुकने की आग्रह की गई। जिसपर बाइक सवार लोग आगबबूला हो गए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली- गलौज करने लगे।तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए उनके आभूषण भी छिनने लगे एवं विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिए। इस दौरान चतुर्भुज छपरा से भी कुछ लोग आ गए और मारपीट करने लगे।जिसके बाद महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने अपने सगे-संबंधियों के साथ थाना पहुँच पुलिस-प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा