राष्ट्रनायक नयूज।
बनियापुर(सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव का है। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकी मीना देवी ने दर्ज कराई है जिसमे अजय गुप्ता, रंभा देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कर लाठी- डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी करने और नगदी सहित सोने-चांदी का जेवर छीनने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष की रम्भा देवी ने दर्ज प्राथमिकी में संजय साह,कृष्णा साह सहित अन्य को नामजद कर दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने एवं नगदी सहित मंगल सूत्र छीनने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव