18 मई से राशन कार्डधारियों को मिलेगा मुफ्त अनाज : एमओ मशरक
मशरक (सारण)- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मई महीने में मिलने वाले खाद्यान्न का वितरण सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।इस महीने प्रति महिनें मिलने वाले राशन के अलावा कोरोना वायरस के चलते घोषित लाॅक डाउन में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राशनकार्ड प्रति उपभोक्ता पांच किलो चावल भी दिया जाएगा।साथ में प्रति कार्ड एक किलों अरहर दाल मिलेगा। दाल की आपूर्ति अप्रैल महीने में नहीं रहने की वजह से पिछले महीने मिलने वाली दाल मई महीने में दी जायेंगी वही इस महीने की दाल आपूर्ति होते ही दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मशरक प्रखंड के सभी राशन कार्ड धारियों के बीच जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से अप्रैल महीने में राशन का वितरण सुगमता पुर्वक किया गया और मई महीने में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन दुकानदार खाद्यान्न का वितरण करेंगे। राशन दुकानदार द्वारा अगर किसी भी राशन कार्ड धारी को राशन प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।प्रति महीने मिलने वाले राशन वितरण का निर्धारित शुल्क लेना है वही प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक राशनकार्ड में दर्ज सभी उपभोक्ताओं को पांच-पांच किलो चावल और प्रति कार्ड एक किलों अरहर दाल पूर्णता निशुल्क मिलेगा।वही उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेताया कि मई महीने में अगर कोई भी राशन दुकानदार अगर कालाबाजारी करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध बिहार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नियम अनुकूल कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी