मुखिया प्रतिनिधि राहुल ने मरीज को ब्लड दान कर मानवता की मिशाल पेश की
संजीव कुमार शर्मा की रिपोट।
मांझी (सारण)- मांझी पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया स्व सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने एकमा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती मरीज को एक यूनिट ब्लड देकर मानवीयता की सच्ची मिशाल पेश की है। बता दें कि मांझी के नरपलिया गांव निवासी दिनेश शर्मा ने अपनी पुत्री आरती कुमारी को पथरी के ऑपरेशन के लिए एडमिट किया था तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड की डिमांड की थी। इसकी सूचना पाकर श्री गुप्ता ने खुद क्लिनिक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने बताया कि वे जरूरत मंदों को इससे पहले भी नौ बार ब्लड डोनेट कर मरीजों को मौत के मुंह से निकाल चुके हैं। मरीज के परिजनों ने कहा धन्यवाद। जीवन भर आभारी रहेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी