मुखिया प्रतिनिधि राहुल ने मरीज को ब्लड दान कर मानवता की मिशाल पेश की
संजीव कुमार शर्मा की रिपोट।
मांझी (सारण)- मांझी पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया स्व सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने एकमा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती मरीज को एक यूनिट ब्लड देकर मानवीयता की सच्ची मिशाल पेश की है। बता दें कि मांझी के नरपलिया गांव निवासी दिनेश शर्मा ने अपनी पुत्री आरती कुमारी को पथरी के ऑपरेशन के लिए एडमिट किया था तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक यूनिट एबी पॉजिटिव ब्लड की डिमांड की थी। इसकी सूचना पाकर श्री गुप्ता ने खुद क्लिनिक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने बताया कि वे जरूरत मंदों को इससे पहले भी नौ बार ब्लड डोनेट कर मरीजों को मौत के मुंह से निकाल चुके हैं। मरीज के परिजनों ने कहा धन्यवाद। जीवन भर आभारी रहेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा