दुसरे प्रदेशों से यूपी की ओर से जयप्रभा सेतु के रास्ते मांझी पहुंचे प्रवासी मजदूरों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट।
मांझी (सारण)- शनिवार को भी बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर यूपी की ओर से जयप्रभा सेतु के रास्ते स्थानीय बलिया मोड़ पर पहुंचे। जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया। फिर कुछ देर आराम करने के बाद वे प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए वाहनों की सहायता से जिला मुख्यालय पहुंचे। बलिया मोड़ पर बने वाहन कोषांग पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि किसी तरह मांझी पहुंचे प्रवासियों की सुविधा के लिए लगभग दस बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए लोगों को जिला में भेजा जा रहा है। वहीं बलिया मोड़ पर अनवरत प्रवासियों की सेवा में लगे उमेश कुमार सिंह, मनीष सिंह, बिट्टू सिंह, मुकेश सिंह, पिंटू सिंह, बच्चा साह आदि ने बताया कि दिन और रात मिला कर करीब 4 से 5 हजार से अधिक लोग यूपी से मांझी की सीमा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। जिनमे महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। हमारे सेवा केंद्र पर प्रतिदिन करीब 2 हजार लोगों को भोजन, बिस्कुट, पानी आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्थानीय सोशल ग्रुप समेत कई लोग भी प्रवासियों की सुविधा का ख्याल रख रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा