राष्ट्रनायक नयूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 112 लोगों ने टीका लिया। जबकि 64 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया। जांच में सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए टीका केंद्र पर सोमवार को 45+ के लिए प्रखंड में चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान बूथ लेवल टीकाकरण के तहत माधोपुर और चंचलिया पंचायत में 97 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं रेफरल अस्पताल तरैया में 15 लोगों ने टीका लिया। इधर रेफरल अस्पताल में 64 लोगों ने रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 का जांच करवाया। जिसमें सभी के सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 18 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि 18+ वर्ग के लोग टीका लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जबकि 45+ के लोग नहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी तरह की अफवाह में नहीं पड़ना हैं। इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसे निश्चित रूप से सभी को लगवा लेना चाहिए। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें और लोगों को अवश्य टीका दिलवाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा