BIG BREAKING: सोनपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, सारण 11 हुआ ग्राफ, ग्रामीणों में दहशत एवं प्रशासनिक महकमों में हड़कंप
छपरा(सारण)। जिले के सोनपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सोनपुर एएनएम काॅलेज में बने क्वारेंटिन सेन्टर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। जिससे कैम्प में आवासितों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैम्प में रह रहे लोगों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि की है। इससे ग्रामीणों व प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्वारेंटिन सेंटर को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावे आस-पास के गाँव को सेनेटाइज करने का कार्य किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन ने सूचना जारी नहीं की है। राष्ट्रनायक के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाये हुए है। जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत सूचना जारी किये जाने तक पढ़ते रहिए राष्ट्रनायक न्यूज….


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा