कोरोना कहर: बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1251, पटना में मिले 57 कोरोना मरीज, देखें जिलावार आंकड़ा
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड- 19 के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे आम से लेकर खास लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्ध से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक महकमों भी बेचैनी देखी जा रही है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आये है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
रोहतास में मिले 14 कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को बताया कि पटना में 57, रोहतास में 14 और नालंदा और सारण 1 में कोरोना संक्रमण के एक-एक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1251 तक पहुंच गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 8 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की माने तो बिहार में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक पटना में दो और मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली, खगड़िया और सीतामढ़ी जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
एक नजर में देखें कहां किसकी हुई कोरोना से मौत
पहली मौत (21 मार्च) मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में मौत
दूसरी मौत (17 अप्रैल) वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में मौत
तीसरी मौत (1 मई) पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज की पटना के एनएमसीएच में मौत
चौथी मौत (2 मई) सीतामढ़ी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत
पांचवीं मौत (7 मई) रोहतास जिला निवासी एक मरीज की नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत
छठी मौत (10 मई) पटना जिला निवासी एक मरीज की पीएमसीएच में मौत
सातवीं मौत (13 मई) पटना जिला निवासी एक महिला मरीज की एनएमसीएच में मौत
आठवीं मौत (17 मई) खगड़िया के एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बिहार के सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में
बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था। सूबे में अब सभी 38 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 163 केस सामने आए हैं, जबकि मुंगेर में 125 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलावार देखें-
पटना- 163
मुंगेर- 125
रोहतास- 91
नालंदा- 68
बक्सर- 59
बेगूसराय- 54
मधुबनी- 53
सीवान- 45
खगड़िया- 43
भागलपुर- 38
भोजपुर- 36
नवादा – 35
कैमूर- 33
गोपालगंज- 32
बांका- 32
पूर्णिया- 29
जहानाबाद- 27
पश्चिम चंपारण- 25
औरंगाबाद- 22
शेखपुरा- 21
मुजफ्फरपुर- 20
कटिहार- 17
पूर्वी चंपारण- 16
दरभंगा- 16
मधेपुरा- 16
समस्तीपुर- 15
लखीसराय- 14
सहरसा- 13
किशनगंज- 12
अरवल- 12
जमुई- 12
वैशाली- 11
सुपौल- 11
सारण- 11
गया- 8
सीतामढ़ी- 7
अररिया- 4
शिवहर- 4


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल