भाजपा नेता नागेन्द्र राय ने आपदा राहत केन्द्रों का किया निरीक्षण
मढ़ौरा(सारण)। मढ़ौरा विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र राय ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मंडल के रूप में मढ़ौरा अनुमंडल में बनाई गई आपदा राहत केंद्रों का रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर रह रहे बाहरी राज्यों से वापस लौटे श्रमिकों, कामगारों एवं अन्य लोगों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उनको जल्द से जल्द दूर कराने का भरोसा दिया। उनके द्वारा मढ़ौरा स्थित पॉलिटेक्निक, आईटीआई, सिल्हौरी हाई स्कूल, मरहौरा हाई स्कूल,पंडित जवाहरलाल इंटर कॉलेज एवं अन्य आपदा राहत केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहां सभी जगह मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन समस्याओं पर यहां के नोडल ऑफिसर एवं स्थानीय प्रशासन से बात कर उन पर जल्द से जल्द शंभू नाथ सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन जयसवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर्य सुमंत, राहुल कुमार यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा