छपरा: मशरक में मुखिया प्रतिनिधि के दरवाजे पर जमकर चले लाठी डंडे और रॉड, एक दर्जन लोग घायल
छपरा(सारण)। मशरक पीएचसी में रविवार की सुबह एक बार में एक दर्जन महिला पुरुष के घायलावस्था में पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। घायलों को सुलाने के लिए बेड ही कम पड़ गये। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने पूरे टीम के साथ सभी घायलों का इलाज किया और सभी के सर पर गहरा जख्म से गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पता चला कि मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव के मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर शर्मा के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की घटना हुई। जिसमें मुखिया प्रतिनिधि के पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से आठ महिला पुरुष घायल हो गए। मामले में एक पक्ष से घायलों की पहचान लखनपुर गांव निवासी धर्मनाथ राय के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, कर्ण कुदरिया गांव निवासी मंदीप शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी, स्व दारोगा शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र मंदीप शर्मा, शिव दयाल साह के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन साह और दूसरे पक्ष से मदन प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र बिटू कुमार, 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, लक्ष्मण शर्मा के उन्नीस 19 पुत्र राहुल कुमार, 17 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, स्व अनंत शर्मा के 65 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ शर्मा और विश्वनाथ शर्मा के 55 वर्षीय पत्नी लालपड़ी देवी,32 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र शर्मा, 18 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई। घायलों में मुखिया प्रतिनिधि पक्ष के लोगों ने बताया कि पहले भी हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें केस दर्ज हैं फिर भी विरोध पक्ष दबंगई दिखाते हुए दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे रड से लैस होकर मारपीट की गई। वही दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि का ट्रैक्टर का ड्राइवर घर के सामने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चला रहा था, जिससे एक युवक को चोट लग गई। इस पर मुखिया प्रतिनिधि से पुछताछ करने उसके पिता जी उनके दरवाजे पर गये, जहां मुखिया प्रतिनिधि ने चप्पल निकालकर उन्हें मार दिया। जिससे मामला बढ़ गया और मारपीट की घटना हो गई। मामले में गांव में तनाव बना हुआ है। गांव वालों ने बताया कि यदि मामले को पुलिस द्वारा अभी नियंत्रण में नहीं लिया गया तो गांव में इससे भी बड़ी घटना हो सकती है। मामले में मशरक थाना पुलिस पीएचसी में पहुंच मामले की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी