राष्ट्रनायक न्यूज।
कोविड महामारी में ऑक्सीजन लेवल काफी लोगों का कम हुआ है, जिसके चलते मार्केट में मेडिकल इक्विपमेंट्स की काफी डीमांड बढ़ गई है। इस समय पल्स ऑक्सीमीटर की मांग ज्यादा हो रही है और यही वजह है मार्केट में जल्दी से यह डिवाइस मिल नहीं पा रही है। ऐसे में आपको अपना अपने शरीर के ब्लड ऑक्सीजनलेवल (एसपीओ2) की जांच भी करते रहना है। तो आपको बता दें कि बाजार में मशीन्स के अलावा कुछ ऐसी एप्स भी हैं जिनके जरिये आप एसपीओ2 लेवल ट्रैक, ग्लूकोज, पल्स रेट, आदि चेक कर सकते हैं और वह भी फ्री में। हांलाकि, आपको पूरी तरह इस पर डिपेंड नहीं रहना है और ना ही इसे मेडिकल जरूरत के लिए इस्तेमाल करना है। आपको जब कभी भी कोई समस्या लगे, आप अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
तो हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने घर पर ही हेल्थ स्टेटस जैसे ब्लड ऑक्सीजनलेवल, हार्ट रेट, आदि जान सकते हैं। तो चलिए डालते हैं नजर-
ब्लड ऑक्सीजनएप्प-यह एप्प एक ब्लड ऑक्सीजनऔर हार्ट रेट मॉनिटर है। इस एप्प की मदद से यूजर्स स्टार्ट और स्टॉप बटन के जरिये ब्रीदिंग पैटर्न रिकॉर्ड करा सकते हैं। यह ऐप्प ब्लड ऑक्सीजनलेवल और हार्ट रेट को मापने में सक्षम है। आपको यह एप्प डाउनलोड करनी है तो यह एप्पल एप्प स्टोर पर मौजूद है।
एमफाइन एप्प-एमफाइन एप्प एक इंटीग्रेटेड एसपीओ2 चेकर यानी ब्लड में आॅक्सीजन लेवन चेकर है। यह फोन के कैमरा और फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करता है। यहां से यूजर्स डॉक्टर्स को भी कंसल्ट कर सकते हैं और होम लैब टेस्ट पर 50 फीसद का ऑफ भी पा सकते हैं। यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पल्स मॉनिटर एप्प-यह एप्प ऑक्सीजनसैचुरेशन लेवल और हार्ट रेट को ट्रैक करता है। इस पल्स मॉनिटर एप्प में रियल-टाइम पल्स ग्राफ दिया गया है। यह एप्प सैमसंग डिवाइसेज में बिल्ट-इन सेंसर्स के साथ ही काम करता है।
माय वाइटल व्यू एप्प-यह एप्प फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर जैसा काम करता है जो एसपीओ2 और पल्स रेटिंग को चक करने में मदद करता है। माय वाइटल व्यू एप्प में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ग्लूकोज और ईयर थमार्मीटर भी माप सकते हैं। आप इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
केयरप्लिक्स वाइटल्स एप्प-यह एक एप्प है जिसे कोलकाता बेस्ड केयरनाओ हेल्थकेयर स्टार्टअप ने डिजाइन किया है। केयरप्लिक्स वाइटल्स एप्प पल्स, ब्लड आॅक्सीजन सैचुरेशन लेवल, हार्ट रेट, और रेस्पिरेशन रेट्स को मॉनिटर करता है। इसके लिए यह फोन के रियर कैमरे व फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करता है। यूजर इस एप्प को आईओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं।
शैव्या शुक्ला
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध