चंडीगढ़, (एजेंसी)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 2015 की कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष 16 जून को स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं होंगे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। एसआईटी ने बादल (93) को तलब किया था और उन्हें मोहाली के रेस्टहाउस में बुधवार को प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा था। चीमा ने बताया कि बादल की एम्स-बठिंडा में जांच हुई थी और स्वास्थ्य कारणों को लेकर वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे।
उन्होंने कहा, ह्यह्यचिकित्सीय कारणों को चलते 16 जून को उपस्थित हो पाना संभव नहीं है। जब उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा, वह निश्चित तौर पर एसआईटी से सहयोग करेंगे।ह्णह्ण शिअद प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में बादल की ओर से एक पत्र एसआईटी को भेज दिया जाएगा। गौरतलब है बादल उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री थे, जब 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और इसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटना हुई थी। पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निदेर्शों के बाद पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए नयी एसआईटी गठित की थी। नयी एसआईटी कोटकपुरा घटना के सिलसिले में 14 अक्टूबर 2015 और सात अगस्त 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच कर रही है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन