कोरोना कहर: बिहार में कोरोना पॉजिटिव से वैशाली की महिला की मौत
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से 9वें मरीज की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार संक्रमित महिला वैशाली की रहनेवाली है, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया है। करीब दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर महिला पटना एनएमसीएच में एडमिट हुई थी। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
गौरतलब है कि बिहार में कोराेना वायरस संक्रमण से अब तक पटना में दो और मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली, खगरिया और सीतामढ़ी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल