सयम व सावधानी से क्वरेंटाइन सेन्टर पर रहे प्रवासी मजदूर: विधायक
मशरख(सारण)। प्रखंड में प्रवासी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर सोमवार को पूर्व सांसद महाराजगंज प्रभुनाथ सिंह के अनुज बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंचकर सभी प्रवासी लोगों का हाल।चाल जाना। साथ ही सभी को ब्रेड, सेनिटाइजर साबुन ,मास्क ,बिस्किट का एक थैली वितरण किये। वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया गया था। प्रखंड क्षेत्र में बासुदेव सिंह डिग्री महाविद्यालय मशरक, इंटर कॉलेज मशरक, मशरक उच्च विद्यालय, रामदेव मध्य विधालय, लोकमान्य उच्च विद्यालय कर्ण कुदरिया राजापट्टी में रह रहे करीब एक हजार प्रवासी मजदूरो का कुशल समाचार पुछा और सभी को राहत सामानों की थैली का वितरण किया। वहीं ड्यूटी पर मौजूद सीओ बीडीओ के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस जवानों, मीडिया बन्धु को शाल और खाना बना रही रसोइया को साड़ी देकर सम्मानित किया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र राय, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,मनोज कुमार, अच्छेलाल राय, जिला परिषद प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार सिंह उर्फ बुढा सिंह, राणा प्रताप सिंह, शिवजी राय,बीडीसी संजय सिंह, डॉ शंकर तिवारी, शशिभूषण सिंह, रविन्द्र सिंह, मन्टु सिंह उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा