लायर्स एसोसिएशन का कार्यकारणी सदस्य को बीजेपी से विधान पार्षद का उम्मीद्वारा बनाने की हुई मांग
पटना उच्च न्यायालय लायर्स एसोसिएशन का कार्यकारणी सदस्य एवं बीजेपी का कार्यकर्ता सह अधिवक्कता अजीत कुमार सिंह ने बिहार सरकार और बीजेपी कोर कमेटी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अवधेश पांडेय को राज्यपाल कोटा या बीजेपी की रिक्त हुई विधान परिषद के सदस्य पद के लिए उम्मीदवार बनाने की मांग की है। अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि श्री पांडेय पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भी है। ये 1995 में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। श्री पांडेय काफी समय से पार्टी की विकास हेतु कार्य करते आ रहे हैं। ये लम्बे समय तक अधिवक्ता मंच का प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । साथ ही समय समय पर ये अधिवक्ताओ के हित में अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे हैं । इनके बिहार विधान परिषद में जाने से अधिवक्ता समाज को सम्मान मिलेगा। आज कोरोना के कारण अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। अधिवक्ताओं की मांगों को कोई सदन में रखने वाला नहीं है। अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़ने की बात हो या कोरोना जैसे विपदा में आर्थिक मदद की मांग हो, इसे सबसे पहले श्री पांडेय द्वारा ही रखा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा