कोराेना कहर: गोपालगंज मे एक दिन में मिले 31 कोरोना पॉजिटिव, लोगों में दहशत
आशुतोष कुमार की रिपोर्ट
गोपालगंज। सारण प्रमंडल गोपालगंज जिलें में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के कहर से आम से खास लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। जिले में एक दिन में करीब 31 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है। इससे लोगों में भयव्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार जिले के सदर गोपालगंज में 21 तथा मांझा प्रखण्ड में 9 कोरोना पोजेटिव मिलाकर 31 कोरोना मरीज पाये गए। जिसमें एक महिला (उम्र 22 साल) भी शामिल है। जिले में अबतक करीब कोरोना मरीजो की संख्या 63 जा पहुँची है। जिसमें से 18 मरीज पहले ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 31 मरीज में सरेया वार्ड नम्बर तीन में एक और हजियापुर वार्ड नंबर आठ में दो, सदर प्रखंड के मशानथाना में नौ, बाबु विशुनपुर में दो, भैसही में एक, काकड़कुंड में एक, हीरापाकड़ में एक, ओलीपुर में दो, सिहोरवां में एक व अमवा विजयीपुर में एक तथा मांझागढ़ प्रखंड के धर्मपरसा में तीन, छवही तक्की, श्रीरामपुर, भगवानपुर, करवलिया, भरवलिया, छितौनी व केशोपुर में एक-एक मरीज मिले है। सभी लोगों को क्वारंटाइन सेन्टर पर रखा गया था।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास