कोरोना कहर: गोपालगंज में कोरोना के 16 नए केस, 80 हुई मरीजों की संख्या, अधिकांश मरीज गुजरात व महाराष्ट्र के है प्रवासी
आशुतोष कुमार।गोपालगंज
गोपालगंज। कोरोना संक्रमण यानी कोविड-19 से आम लोगों को बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। इससे आम से खास लोग परेशान है। लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोग अब अपने घर लौट रहे है। जिन्हें प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बने क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जा रहा है। फिर भी कोराेना का कहर अभी तक नहीं रूका है। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। गुरूवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है जिसमे 15 बरौली प्रखण्ड से तथा एक सिधवलिया प्रखण्ड का है। जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। इससे पूर्व में जिले के 18 पॉजिटिव मामले निगेटिव हो कर डिस्चार्ज कर दिए गये है। वही जिले में अब भी 62 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस है। एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि 16 नए मामले जो सामने आया है, जिसमें से अधिकतर मरीज गुजरात और महाराष्ट्र से आये हैं। इन सभी लोंगो का सैंपल 18 मई को लिया गया था। इन सभी लोंगो का कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट 21 मई को आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली प्रखण्ड में इसके पहले कोरोना पॉजिटिव का मामला नहीं था। लेकिन गुजरात, महाराष्ट्र, सूरत तथा अन्य राज्यो से मजदूरो के आने का सिलसिला जारी रहने के कारण बरौली प्रखण्ड में 15 नए मामले पाये गए है। इसके बाद भी अन्य प्रदेशों से आने का सिलसिला जारी है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास