थाना में चाचा ने किया शिकायत शराबी भतीजा हुआ गिरफ्तार
◆ शराब पीके कर रहा था तांड़व
◆ बिहार में जब बंद है शराब तो मिला कहां से
◆ शराब के मिलने से प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल
गोपालगंज (कुचायकोट)- जहाँ एक तरफ कोरोना माहमारी से पूरा देश परेशान है वही दूसरी तरफ शराब पीने वालों को बिहार में बहार मिल गया है। आइये आपको बताते है गोपलगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में जहां पूरे भारत में लाॅक डाउन का पालन हो रहा है। वहीं कुछ शराबियों के लिए लाॅक डाउन कुछ मायने नहीं रखता हैं। क्योंकि एक व्यक्ति शराब पीने के बाद अपने घर आकर तांडव मचा दिया, जिसके वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा, जेल जाने वाले युवक का नाम-रंजय कुशवाहा, पिता- स्वर्गीय काशीनाथ कुशवाहा, साकिम- रामपुर मुकुन्द, थाना- बिशम्भर पूर का रहने वाला है। जो देर रात शराब पीकर आया और अपने घर वालों को गाली-गलौज, मारपीट कर आस-पास लोगों को परेशान करने लगा और धमकी देने लगा। जिस कारण परेशान होकर शराबी के चाचा सुनील कुमार कुशवाहा, ने विशंभरपुर थाने में जाकर आवेदन दे दिये। उसके बाद क्या थाने में प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार भी कर लिया गया। गिरफ्तार मुजरिम का केस नंबर 67/20 धारा 341, 323, 504 और भा.द.वि. एवं बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर सवाल भी उठाया जा रहा है कि बिहार में जब शराब बंद है तो आखिर मिला कहाँ। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश होने की सीमावर्ती इलाकों से कुचायकोट प्रखंड में आये दिन शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते है। फिर भी अवैैैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास