सूर्यमंदिर के निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
पानापुर(सारण)। गंडक नदी के किनारे प्रखंड के मथुराधाम घाट पर निर्माणाधीन सूर्यमंदिर के लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया। आचार्य पंडित कृष्ण बिहारी ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोती बाबा ने इस मंदिर के लिए भूमिपूजन किया। ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित होने वाला यह सूर्यमंदिर मथुराधाम घाट पर स्थित तालाब के बीचोबीच बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि यह जिले का पहला सूर्य मंदिर होगा। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष इस घाट पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान शेष बची पांच लाख की राशि से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। मंदिर निर्माण के लिए लगभग चालीस लाख रुपये की राशि निर्धारित की गयी है जिसे जनसहयोग से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ,संतोष सिंह ,रूपेश सिंह सहित मंदिर निर्माण से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा