सारण डीएम ने प्रखण्ड क्वाॅरेंटाईन केन्द्रों पर बाहरी लोगों का प्रवेश किया बंद, बाहरी व्यक्ति नहीं करेंगे खाद्य सामग्री का वितरण
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण नहीं फैलने देने के परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रखण्ड क्वाॅरेंटाईन कैम्पों पर अनावश्यक रूप से किसी को न जाने देने तथा निश्चित रूप से बाहरी लोगों का कैम्पों में प्रवेश बंद कर दिया है। डीएम ने कहा है कि क्वारेंटिन कैम्प में किसी भी सूरत में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी को प्रखण्ड के क्वारेंटाईन कैम्पों पर कुछ व्यक्तियों द्वारा खाद्य सामग्री वितरण करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री क्वारेंटाईन कैम्प में प्रशासनिक व्यवस्था के अतिरिक्त वितरित न हो। यह सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है, क्योंकि बाहर से आये सभी प्रवासी आपदा विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में सरकारी व्यवस्था के तहत क्वाॅरेंटाईन कैम्पों में रह रहे हैं। यह संभव है कि अन्य स्तर से वितरीत किये जाने वाले खाद्य सामग्री मानकों के अनुरूप न हों, जिसके कारण प्रवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना बनी रहेगी एवं अनावश्यक रूप से ज्यादा लोगों के आने-जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कठोरतापूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी क्वाॅरेंटाईन कैम्प में किसी गैर प्रशासनिक माध्यम द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण न कराया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा