राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के शिक्षक पुत्र को कानपुर में अपने नवनिर्मित मकान में इंनभटर के कनेक्शन करने के दौरान विधुत के चपेट में आने से मौत हो गई।इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। भाई ने सूचना मिलते ही कानपुर के लिए रवाना हो गए है।मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुरा गांव के श्यामबहादुर सिंह के द्वितीय पुत्र 36 वर्षीय पुनीत कुमार सिंह कानपुर में 20 वर्षो से एक ट्रांस्पोट मे काम करते थे। वहीं पर पत्नी रेखा देवी एक पुत्री ऋतिका कुमारी 7 वर्ष एक पुत्र अनमोल 4 वर्ष के साथ रहते थे। उन्होंने फिलहाल एक नवनिर्मित मकान ऑफिस चौराहा के समीप बनाये थे। जिसके गृहप्रवेश दो दिन पूर्व हुआ था आज दोपहर इंभटर में विधुत नही आने पर कनेक्सन चेक करने के दौरान विद्युत के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पत्नी पुत्री व पुत्र के रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया राजीव कुमार सिंह ने घर पर पहुच परिजनों को ढाढस बढ़ाया। मालूम हो कि गृहप्रवेश में गांव से सभी जाने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण कोई नही जा सका ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा