छपरा आने वाले प्रवासियों की बनेगी दो श्रेणी, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के श्रेणी वन के प्रवासी होंग क्वारेंटाइन
- सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, एनसीआर (गुडगांव फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा), कोलकाता और बैंगलोर से आने वाले प्रवासी श्रेणी एक में रखे गये हैं।
- श्रेणी वन के अतिरिक्त अन्य स्थानों से आने वाले प्रवासी श्रेणी 2 में रखे गये हैं।
श्रीणी 1 के अतिरिक्त सभी प्रवासी जाएंगे होम क्वारेंटीन में-जिलाधिकारी
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकरियों को निर्देश दिया गया है कि देश के वैसे शहर या स्थान जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अपेक्षाकृत बहुत अधिक है, वहां से आने वाले प्रवासियों को श्रेणी वन में रखते हुए उन्हे प्रखंड क्वारेंटीन या पंयाचत क्वारेंटीन में रखने की व्यवस्था करायी जाय। श्रेणी वन में सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली, एनसीआर (गुडगांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएड), कोलकाता और बैंगलोर को रखा गया है। श्रेणी वन वाले प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन और हेल्थ स्क्रीनिंग प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन कैम्प में करायी जाय। ये लोग हर हाल में 14 दिन प्रखंड क्वारेंटीन में रहेंगे। इनकी समुचित जांच होने के बाद हीं इन्हें प्रखंड क्वारेंटीन से मुक्त किया जाएगा।
श्रेणी दो प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा, मिलेंगे एक हजार रूपये
श्रेणी टू के प्रवासियों को सीधे उनके घर भेजा जाएगा, जहां वे 14 दिन होम क्वारेंटीन में रहेंगे। लेकिन उसके पूर्व उन्हें उनके प्रखंड भेजा जाएगा, जहां के चिन्हित स्थल पर उनका हेल्थ स्क्रीनिंग किया जाएगा, उनका आधार एवं खाता विवरणी लिया जाएगा तथा उनसे स्वघोषणा पत्र लेकर उन्हें होम क्वारेंटीन भेजा जाएगा। इन प्रवासियों को डिग्निटी किट नहीं दिया जाना है, परन्तु उनके खाते में एक हजार की राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राहत के रूप में डाली जाएगी।
क्वारेंटिन कैम्प में तीन शिफ्टों में होगा कार्य, एक कमरें में रहेंगे चार प्रवासी
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडो में एक-एक स्थल चिन्हित करने, वहां तीन शिफ्ट में मेडिकल स्टाफ, अन्य कर्मी एवं आपरेटर की प्रतिनियुक्ति करते हुए दो अलग-अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्त ऑपरेटर प्रवासियों से विहित प्रपत्र में विवरणी प्राप्त कर उसे पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे। जो प्रवासी पूर्व से ग्राम पंचायतों/गांव के क्वारेंटीन में रह रहे हैं उसमें से भी श्रेणी टू के प्रवासियों की हेल्थ स्क्रीनिंग करा कर उनसे स्वघोषणा पत्र एवं खाता संबंधी विवरणी लेकर उन्हें होम क्वारेंटीन में भेज देना है। परन्तु जहां दोनों ही श्रेणी के लोग एक कमरे में रह रहे हैं उन्हें 14 दिन पूरा करने के उपरांत हीं छोड़ा जाना है। जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रखंड क्वारेंटीन में अब एक कमरे में दो और हाॅल में चार व्यक्तियों को हीं आवासित करना है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी