भेल्दी के चैनपुर गांव में तेज हथियार से हमला कर महिला की हत्या
गड़खा(सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के तेज हथियार से एक महिला पर ताबड़तोड़ हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला रेखा देवी अमरनाथ राम की पत्नी बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी भतीजी और युवतियों के साथ शौच के लिए निकली थी, तभी उसी गांव के राम बाबू राम के पुत्र दीपक राम ने पीछे से आकर बांह पकड़ लिया बांह पकड़ कर ले जाने लगा तभी इसका विरोध रेखा देवी ने किया तथा दोनों के बीच भकक्षक होने लगी। इसी क्रम में दीपक ने तेज हथियार से हमला कर दिया।। जिससे रेखा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की भतीजी सीमा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें सीमा कुमारी ने कहा कि चाची के साथ सौच कर लौट रहे थे। तभी दीपक राम चाची का बाह पकड़ लिया तब तक चाची ने विरोध किया तो उनके चेहरे तथा पेट में बार कर दिया। तभी शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और दीपक राम को पकड़ लिया तथा सूचना थाना को दिया गया तभी थाना प्रभारी विकास कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पोस्टमार्टम कर शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की दो पुत्रियां है जिसकी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। लॉक डाउन के कारण मृतक रेखा देवी की पति हैदराबाद में फंसे हुए हैं। जिनके कारण अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए तथा लोगों के बीच कई बातों का चर्चा का बाजार गर्म है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन