BIG BREAKING : सारण में एक दिन में कोरोना के मिले 4 नए केस, 31 हुई मरीजों की संख्या, एक की मौत
छपरा(सारण)। कोरोना संक्रमण यानी कोविड-19 से आम लोगों को बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। इससे आम से खास लोग परेशान है। लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोग अब अपने घर लौट रहे है। जिन्हें प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बने क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जा रहा है। फिर भी कोराेना का कहर अभी तक नहीं रूका है। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। छपरा में धीरे-धीरे कोरोना विकराल रूप लेते जा रहा है। पूरे सारण में शनिवार को चार नये कोराेना पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ हीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है।। इनमें से 10 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये है, जबकि अभी भी 14 एक्टिव केस है। मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर में दो एवं मशरक व मढ़ौरा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। हालांकि जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर कड़े कदम उठाये जा रहे है। सूत्राें की माने तो इनमें एक मरीज की मौत होने की बात कही जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन