सारण में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों को देने के लिये मेयर प्रतिनिधि को सौंपा 800 मास्क
छपरा(सारण)। एनयूजे(आई) सारण ने छपरा नगर निगम के सफाईकर्मियो को देनेे के लिए मेेेयर के प्रतिनिधि 800 मास्क सौपा गया, प्रति सफाईकर्मी दो मास्क एमएलसी ई. सचिदानंद राय ने सहयोग से उपलब्ध कराया गया हस्त निर्मित सूती के मास्क मेयर को सौपा गया। सफाईकर्मी ही असली कोरोना योद्धा इसलिए इनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, निचले स्तर पर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसलिए इन्हें मास्क उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है, उक्त बातें एनयूजे (आई) सारण के कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने कही। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई ने करोना वायरस के दौरान निचले स्तर पर काम करने वाले नगर निगम के 400 सफाईकर्मियों के बीच वितरण करने के लिये, प्रति कर्मी के बीच 2 -2 मास्क बांटने के लिये मेयर प्रिया देवी के प्रतिनिधि मिंटू सिंह को एनयूजेआई के अध्यक्ष और महासचिव ने सौंपा है। मेयर प्रतिनिधि इसके लिए आभार व्यक्त किया है। वही उन्होंने एनयूजेआई के इस कार्य की सराहना करते हुए मेयर ने बताया कि एनयूजेआई ने इस करोना काल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिले के सभी नगर पंचायतो सहित अन्य संस्थानों में करोना योद्धा टी-शर्ट वितरण कर लॉकडाउन में सफाईकर्मियों को एक अलग पहचान दी। अब मास्क वितरण कर समाजसेवा में अपनी अहम भूमिका को स्थापित किया है। इस सम्बंध में एमएलसी ई. सचिदानंद राय ने कोरोना काल एनयूजे (आई) सारण इकाई के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के निचले स्तर के कर्मचारियों की फिक्र कर एक एतिहासिक कार्य किया है। जिससे न सिर्फ संक्रमण से बचेंगे बल्कि उन्हें यह एहसास होगा कि समाज के सभी वर्ग को उनकी फिक्र है, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं संगठन के महासचिव और प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लौवा के सलाहकार राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज का सबसे निचला तबका ही सबसे अहम होता है और उनके लिए हमेशा जो भी बनेगा किया जाएगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन