अलग अलग मामलों में मशरक में बच्चा, युवती और वृद्ध महिला घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अलग-अलग मामलों में एक सात साल का लड़का और एक युवक व वृद्ध महिला घायल हो गई। पहले मामले में अरना गांव में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने दरवाजे पर खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी पहचान अरना गांव निवासी सत्येन्द्र राम के सात वर्षीय पुत्र युवराज कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि युवराज घर के बाहर खेल रहा था कि अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान चिकित्सक ने एक हाथ टूट जाने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव में पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद में जमकर हुए मारपीट में एक युवती समेत वृद्ध महिला घायल हो गई। परिजन द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी में लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी पहचान सेरूकहा गांव स्व हजारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी और अठाइस वर्षीय पुत्री मनिषा कुमारी के रुप में हुई। मामले में घायल के साथ आये परिजन ने बताया कि पूर्वजों के समय से बनें मकान में हिस्सेदारी को लेकर पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई जिसमें वे घायल हो गए। मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर पहलाद राम समेत तीन को आरोपित किया गया है। वही दोनो मामलों में पुलिस जांच कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन