बिहार: सीवान के कोरोना से मौत, 83 नए केस, ढ़ाई हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
पटना. बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है, इससे आम से लेकर खास लोग परेशान है। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से राज्य में 13वें मरीज की मौत हो गई है। रविवार को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक सीवान निवासी रामप्रवेश पंडित था जिसे फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी थी। रामप्रवेश पंडित, गंभीर हालत में बीते 22 मई को एनएमसीएच में भर्ती हुए थे। पटना स्थित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी मरीज की मौत की पुष्टि की है।
रविवार को 83 नए केस
राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 83 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर ढ़ाई हजार के करीब यानी 2477 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिल जानकारी के अनुसार कटिहार में 35, रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
शनिवार को मिले थे 228 केस
बिहार में शनिवार को भी कोरोना के 228 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक नए मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी है। ये केस राज्य के 24 जिलों से सामने आए थे। जबकि 21 मई को 211 मरीज मिले थे। शनिवार को ही बिहार में कोरोना से 12 मौत हुई थी। छपरा के मढ़ौरा के रहने वाले 48 वर्षीय मरीज की पटना स्थित पीएमसीएच में शनिवार को मौत हो गई थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल