क्वारेंटिन सेंटर में प्रवासियों के लिए हुई व्यवस्था व दिनचर्या को देख ग्रामीण हो रहे प्रफुल्लित
बनियापुर(सारण)। बेदौली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रवासियों के आवासन के लिये बनाये गए प्रखण्ड स्तरीय कोरणटाइन सेंटर पर प्रवासियों की दिनचर्या को देख सेंटर पर लगे कर्मियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी प्रफुल्लित दिख रहे है। विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि प्रवासियों के दिन की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना तथा योगाभ्यास से शुरू होती है। जिसके बाद प्रेरक प्रसंग और भजन कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसके बाद प्रवासी लोग नाश्ता के उपरांत कुछ रचनात्मक कार्य करते है। जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, बागवानी आदि कार्य होता है। जो विद्यालय की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। वहीं क्वारेंटिन केंद्र पर प्रशासन के निर्देशों का भी अक्षरशः पालन किया जा रहा है। गीत-संगीत एवं अन्य विधाओं से विद्यालय का वातावरण भी आनंदायी बना हुआ है। केंद्र पर कार्यरत कर्मियों ने बताया कि निर्धारित समय पूर्ण करने के बाद शनिवार को 26 प्रवासियों की विदाई की गई। इस दौरान घर जैसे माहौल पाने से प्रवासियों की आंखे नम हो गई। फिलवक्त केंद्र पर 58 प्रवासी आवासित है। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि एक तरफ कई अन्य केंद्रों से हंगामे की खबर आ रही है।वही दूसरे तरफ बेदौली केंद्र की व्यवस्था अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन