मशरक के बहरौली पंचायत में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव की सभी पांच सीमाएं हुआ सील
पंकज कुमार सिंह।मशरक
देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जिसके संक्रमण को रोकने के लिए मशरक प्रखंड प्रशासन समेत जिला प्रशासन काफी सतर्क है। इसी बीच देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है। जिसको प्रखंड में बने कोरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। साथ ही समय-समय पर उनका जांच किया जा रहा है एवं सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसी बीच मशरक प्रखंड के बहरौली तेलिया टोला निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। जो प्रखंड अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त था। एक पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। बताते चले कि कोरोना पोजिटिव मरीज़ कुछ दिन पूर्व कोलकता से बस द्वारा तीन दर्जन लोगों के साथ मशरक पहुंचा था। जिसमें कई जगहों के लोग आये थे। उसी बस में बहरौली पंचायत के तीन लोग भी आये जिसमें वह साठ वर्षीय वृद्ध भी था। मशरक में उतरने के बाद से वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिग मशीन से जांच कराकर बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज पर गया, जहां जगह नही होने के कारण उसे उच्च विद्यालय मशरक भेजा गया, वहां भी जगह नही होने के कारण उसे वहां से अवध उच्च विद्यालय चैनपुर भेजा गया। वहां भी जगह खाली नहीं होने पर उसने अपने घर वालों को फोन किया तों घरवालों ने मुखिया बहरौली को फोन करके जानकारी दी। जिससे मुखिया द्वारा लाॅक डाउन की शुरुआत में पंचायत के बहरौली पांडेय टोला स्कूल में खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर लाने के लिए मुखिया द्वारा बोला गया। फिर वहां से वे बहरौली पांडेय टोला में खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचे। जहां दो दिन रहने पर घर वालों ने उसे इलाज के लिए मशरक हाइवे पर अवस्थित निजी चिकित्सक के यहां लें गये। जहां चिकित्सक को दमा बीमारी से पीड़ित होने की बात बतायी गई। फिर चिकित्सक ने उसके ब्लड जांच और एक्स-रे के लिए सुझाव दिया। फिर, वृद्ध मरीज का वही बगल में ब्लड जांच और बाजार क्षेत्र में व्यस्त जगह पर खुलें एक्स-रे सेंटर पर एक्स-रे कराई गई फिर उसे बहरौली ले जाया गया। जहां मुखिया की बिना जानकारी के उसके परिजनों ने उसे जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी के कमरें में रहने का इंतेज़ाम किया जिसकी जानकारी मुखिया को लगते हैं मौके पर पहुंच उसने उसे फटकार लगाई और क्वरेटाइन सेन्टर पर पहुचावाया। फिर उसे मशरक बोर्ड मिडिल विद्यालय में खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर रहने के लिए टेम्पु से लाया गया। जहां रह रहे प्रवासी लोगों ने उसके खांसने की समस्या से उसका वहां रखने का विरोध किया जिससे सेन्टर पर मौजूद मुखिया संघ के अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने प्रवासी लोगों को समझा बुझाकर वृद्ध प्रवासी को बरामदें में रखा और मशरक पीएचसी को जांच के लिए जानकारी दिया मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने जांच की शुरुआत करने के पहले ही उसके खांसने की आवाज पर ही जिला अस्पताल प्रशासन से एम्बुलेंस की मांग की और शाम में जिले से आयी एम्बुलेंस ने वृद्ध को लेकर सदर अस्पताल लेकर चलें गये। फिर वहां उक्त व्यक्ति का सैम्पलिंग किया गया। जिसका रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आया है। जिससे बाजार क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त मरीज में जिला सदर अस्पताल में कोरोना का कोई लक्षण पाया गया है।सैंपल जांच में उक्त व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। एहतियातन बहरौली से सटे 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील किया जा रहा है।वहीं अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह के अनुसार बहरौली गांव से सटे 3 किलोमीटर के परिधी को सील किया जा रहा है। क्योंकि उक्त मरीज गांव से सीधे कोरेंटाइन सेंटर पर आया है। और वहां बरामदे में अकेले ही था। वहां संक्रमण फैलने की संभावनाएं काफी कम है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गांव की तीन किलोमीटर की परिधि को घेरा जा रहा है। थाना क्षेत्र में यदि कोई लाॅक डाउन का उल्लघंन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि आप सभी अतिवश्यक कार्य के लिए ही घरों से निकले।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी