कोराेना लॉकडाउन में श्रीधर बाबा ने गरीब और असहायों के बीच कर रहे राशन का वितरण
- श्रीधर बाबा द्वारा लगातार विभिन्न गाँवो में हो रही है अनाज व मास्क वितरण
गड़खा(सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केंद्र तथा महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स द्वारा इटावा पंचायत के पीठ घाट रामपुर पंचायत के रामपुर वीरभान, सिरसा राई समेत अन्य गांव में घर घर जा जा कर राशन और मास्क वितरण की गई। संस्थापक सदस्य श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि दो महीनों से कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन हैं। दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों से सामने दो वक्त की भोजन की परेशानियां हो रही है। जिसे देखते हुए संस्था द्वारा पिछले एक माह से विभिन्न गांवों में राशन वितरण किया जा रहा हैं।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, डॉ प्रभु यादव,डॉ दीपक कुमार,चन्दन कुमार,महेश राय ने घर घर जा कर राशन वितरण किया। इस कार्य में जेपी विवि छपरा के पूर्व कुलानुशासक प्रो ललन प्रसाद यादव, प्राचार्य राम प्रवेश पण्डित,प्राचार्य प्रो शिव कुमार,प्रो सुरेन्द्र राय,पूर्व प्राचार्य जगदीश राय समेत अन्य ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी