गड़खा में छपरा डीएम ने क्वारेंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण, ईद के सेवई भी खाया
गड़खा(सारण)। प्रखंड के मीठेपुर पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय कदना क्वारेंटाइन सेन्टर में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी 104 प्रवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना साथ ही स्कूल के व्यवस्था को भी देखा। स्कूल की सभी व्यवस्थाओं को सही व समुचित देख आनंदित थे। इस दैरान प्रखण्ड के पदाधिकारी को लॉक डाउन के दौरान कार्य में कोताही नहीं बरतने की सख्त नसीहत दी। कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को हर हाल में आम नागरिक तक पहुंचने चाहिए। प्रशिक्षु डीएम वैभव श्रीवास्तव प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्वजीत कुमार बीडीओ मो. मइनुद्दीन जदयू के वरीय नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल आदि भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम और एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ईद की सेवई का स्वाद चखा एवं सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। आदर्श मध्य विद्यालय में रेड जोन आए रह रहे 104 प्रवासियों की रहने ,भोजन,योग,मनोरंजन समेत सभी सुविधाएं दी जा रही है। मौके पर प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह, अनिल सिंह, उदय सिंह, राज नारायण प्रसाद, पूजा कुमारी, वंदना कुमारी, श्रद्धा देवी, इंदु देवी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी