मशरक एमओ ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग में निर्धारित वजन में वितरण करने का दिया निर्देश
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से बचाव को लेकर लोग सजग और सतर्क है। वही सरकार गरीब जरूरतमंदो व लाचारों की मदद के लिए जनवितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न देने के लिए तत्पर दिख रही है। वही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति राशनकार्ड धारकों को पांच-पांच किलो चावल और एक किलों दाल फ्री में दिया जा रहा है। जिस देने के लिए जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भी कमर कस के तैयार है। इस बीच प्रखण्ड मुख्यालय से सटे मशरक पूर्वी पंचायत गांव में पीडीएस दुकानदार मोहन ओझा द्वारा प्रतिदिन सुबह से शाम तक राशन उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जोरदार तरीके से पालन करते हुए जो भी उपभोक्ता आ रहें हैं। उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता भी दिया जा रहा है। साथ ही उपभोगताओं को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से प्रत्येक लाभुक को प्रति महीने मिलने वाली खाद्यान्न के अलावा प्रधानमंत्री मद से राशनकार्ड मे प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल और एक कार्ड पर एक किलों अरहर दाल उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेताया कि राशन वितरण कराने में यदि किसी भी तरह की शिकायत आती है तों उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी। वही एक दिन में उतने ही उपभोगताओं को बुलाना है जिससे दुकान पर भीड़ इकट्ठा न हो। राशनकार्ड उपभोक्ता सरकार के अधिकारियों द्वारा तत्परता से पारदर्शिता तरीके से चावल,दाल और गेहूं वितरण से लाभुक काफी प्रसन्न दिख रहे हैं दिखे। वही सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा सभी लाभुकों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया। साथ चूने रंग से दूरी पर बनाएं गोले में खड़ा करके ही सेनिटाइजर से हाथ सेनिटाइज करके ही पाॅश मशीन से राशन वितरण किया जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी