बनियापुर के राजद विधायक ने क्वारेंटिन सेंटराें का लिया जायजा, प्रवासियों का जाना हाल, 600 प्रवासियों को दी आवश्यक सामग्री
बनियापुर(सारण)। बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखंड के सभी कोरोंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया। विधायक ने अलग-अलग विद्यालयों में आवासित लगभग छह सौ प्रवासियों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। सभी प्रवासियों को बिस्किट,पावरोटी साबुन, मास्क तथा सेनेटाइजर दिया गया। इस दौरान विधायक ने आवासित प्रवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना महामारी को देखते हुए प्रवासियों को अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर धैर्य और साहस के साथ निर्धारित समय तक कोरेंटाइन सेन्टर पर रहने की आवश्यकता है। लॉक डाउन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेशन, मॉस्क का नियमित उपयोग आदि नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने से निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त होगी। विधायक ने सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओ का जायजा लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियो को प्रवासियो के बीच पारदर्शी तरीके से सभी निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी प्रवासी को आवासन केंद्र पर असुविधा एंव परेशानी न हो। विधायक ने प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय भटवालिया, प्राथमिक विद्यालय भीट्ठी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीट्ठी सहाबुद्दीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगाली भिट्ठी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा ,मध्य विधालय रजौली, प्राथमिक विद्यालय बलुआ, हाई स्कूल धनाव, मध्य विद्यालय कटसा सहित सभी केंद्रों पर पहुंच प्रवासियों से अनुशासित होकर रहने की अपील की। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया पहलवान , पूर्व प्रमुख वीरेंद्र बाबा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राणा प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, छोटे ओझा, राकेश सिंह, विवेक सिंह सहित दर्जनों थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी