शौच के लिये घर से निकली किशोरी पांच दिनों से लापता, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। घर से शौच के लिए बाहर निकली सत्रह वर्षीय किशोरी पांच दिनों से लापता है। लापता किशोरी के पिता व सहाजितपुर थानाक्षेत्र के कटसा निवासी ने थाने ने प्राथमिकी दर्ज करा किशोरी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पिता ने बताया है कि पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। तब परिजनो ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को अपहृत किशोरी के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई। पिता ने बताया है कि किशोरी अक्सर किसी युवक से फोन पर बात करती थी। लेकिन वह युवक कौन था इसकी जानकारी किसी को नहीं है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अज्ञात युवक द्वारा ही शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण किया गया है। पीड़ित पिता ने अनहोनी की आशंका भी जताया है। पुलिस अपहृता की खोजबीन में जूटी है। साथ ही पुलिस द्वारा अपहृता के मोबाईल का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी