राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मेधा और परिश्रम के साथ किस्मत का भी साथ मिल जाय तो दुनिया में सबकुछ सम्भव है। मांझी के एक होनहार नौजवान ने इस उक्ति को अक्षरशः चरितार्थ किया है। मांझी के सुघर छपरा निवासी तथा स्वतंत्रता सेनानी स्व गोपाल दास के पौत्र एवम नियोजित शिक्षक तरुण त्रिवेदी के जयेष्ठ पुत्र मुकुंद माधव त्रिवेदी ने गुरुवार को जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट के पद के लिए बाजी मारी है। मुकुंद पान की दुकान चलाकर न सिर्फ परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बल्कि अपने माता पिता को भी आर्थिक सहयोग कर रहा था। दोस्तों के माध्यम से परीक्षा परिणाम की जानकारी भी पान दुकान पर ही मिली। मुकुंद छपरा स्थित प्रेरणा कैरियर प्वाइंट के माध्यम से तैयारी कर रहा था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी