गोपालगंज: ट्रिपल मर्डर में जदयू विधायक पप्पू पांडे के भाई और भतीजा गिरफ्तार
◆ ट्रिपल मर्डर, राजद नेता के परिवार के चार को मारी गोली
गोपालगंज(हथुआ)। जहां एक तरफ कोरोना महामारी को लेके लोकडाउन लगाई है सरकार वही नरसंहार मामले में सोमवार की बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू पांडे सहित उनके भाई और भतीजे पर गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। जेडीयू विधायक के ऊपर लगे गंभीर आरोप के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे। सरकार की फजीहत होते देख पुलिस ने विधायक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है। सारण प्रमंडलीय डीआईजी के नेतृत्व में विधायक के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को गिरफ्तार किया गया है। मुकेश पांडे जिला परिषद का अध्यक्ष थे। वहीं लोगों कहना है कि विधायक के परिवार की दबंगई गोपालगंज में पहले से जगजाहिर है। गोपालगंज नरसंहार को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। अपने दामन पर दाग लगता देख मुख्यमंत्री भी विधायक और उसके परिवार को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं।
गोलीबारी में एक और घायल ने दम तोड़ा
बिहार के गोपालगंज में रविवार की शाम ये बड़ी वारदात हुई। हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे राष्ट्रीय जनता दल नेता जेपी चौधरी और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनके माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हत्यारों ने 70 साल के महेश चौधरी और उनकी बूढी पत्नी संकेतिया देवी पर गोलियां बरसा कर दोनों को वहीं मार डाला. जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की सोमवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गोलीबारी में घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी की हालत भी बेहद नाजुक है। वे भी पीएमसीएच में भर्ती हैं।
घायलों ने रो-रो कर बताया कि किसने गोलियां बरसायी
गोलीबारी में घायल हुए जेपी चौधरी और उनके भाई ने रविवार को शाम ही पुलिस को बताया था कि कुचायकोट के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और उनके बेटे जिला पार्षद मुकेश पांडेय ने इस घटना को अंजाम दिया। घायलों ने बताया कि पहले ही विधायक पप्पू पांडेय ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और इसे पूरा कर दिखाया।
घायलों के बयान हुआ,FIR दर्ज कर की गई कार्रवाई
घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी के बयान पर कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और जिला पार्षद मुकेश पांडेय के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। एक अन्य अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है।पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए जेडीयू विधायक भाई और भतीजा को अरेस्ट कर लिया है।
राजद नेता घर पर सरेआम गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
गोपालगंज में राजद नेता के परिवार के चार सदस्यों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी की इस घटना में राजद नेता के 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने सोमवार की सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया। घटना जिले के हथुआ थाना इलाके के रुपनचक गांव की है। घायल राजद नेता का नाम जेपी यादव है, जो खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बतातें हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद एक को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास