पूर्व विधायक ने क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों के बीच बांटी राहत सामग्री
बनियापुर(सारण)। पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह ने बुधवार को बनियापुर प्रखंड के बेसिक स्कूल बलुआ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुँच आवासित प्रवासियों के बीच मास्क, साबुन, शेम्पू ,बिस्कुट एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। साथ ही सभी प्रवासियों का बारी-बारी से कुशल क्षेम प्राप्त कर सभी लोगों को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धैर्य एवं संयम के साथ निर्धारित अवधि तक केंद्र पर बने रहने की अपील की। पूर्व विधायक ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक माहमारी कोरोना से डरना नही है, लड़ना है। महामारी से निजात पाने के लिये केंद्र और राज्य सरकार द्वारी जारी दिशा निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान पुर्व विधायक द्वारा पैगम्बरपुर पंचायत के कवलाछपरा, पिठौरी पंचायत के खाकी मठीया बजार एवं मिर्जापुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी गई। लॉक डाउन 04 को सफल बनाने का अनुरोध किया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू, भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य राममनोहर सिंह लड्डू, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्र मोहन कुवंर, पैक्स अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अनिल तिवारी, मुन्ना सिंह, नरेंद्र सिंह, भोलु श्रीवास्तव, बलिन्द्र सिंह, विवेक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा