जिला टाॅप संजना कुमारी सब के ऊपर भारी
गोपालगंज (कुचायकोट)- प्रखंड क्षेत्र के टोला सिपाया पंचायत अंतर्गत सिपाया दुबे टोला निवासी सोमनाथ दुबे जी के पुत्री संजना कुमारी आज सारे बच्चों पर भारी, संजना कुमारी पूरे जिले के विद्यार्थियों पर भारी, पड़ गई। जो योगेश्वर प्रसाद उच्च विद्यालय खेम मटिहनीया की छात्रा है। जो कि गोपालगंज में टॉप बाजी मारी हैं। जिस कारण पूरे गांव में खुशी का माहौल बना है। और सारे गांव के लोग बधाइयां दे रहे हैं। वहीं संजना कुमारी ने बताया कि मैं रोज 12 से 14 घंटे पढ़ती थी। और मेरी सपना है, कि मैं डॉक्टर बनु ताकि मेरे गांव से शहर दूर होने के कारण बीमार व्यक्तियों के इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं डॉक्टर बनना चाहती हुं, कि गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सकूं। मैं विद्यालय के साथ कोचिंग भी जाती थी। इस सफलता में मेरे माता पिता और गुरुजनों एवं सहपाठीयो का पूरा सहयोग हैं। जिसमें खास तौर पर मैं अपने कोचिंग सेंटर जिसका नाम आर एस ट्यूटोरियल हैं। जिसके प्रधानाध्यापक रिपू श्रीवास्तव हैं। जो रामजीता यानी भोजछापर में स्थित है। और खास तौर पर इस सफलता में मेरे सर जी जो रीपू श्रीवास्तव हैं। उनका विशेष दिशा-निर्देश देने के उपरांत सफलता हासिल हुई हैं। मैं उनको कोटि-कोटि नमन करती हूं। साथ में मेरे पिताजी सोमनाथ दुबे मां ममता देवी का घर पर विशेष सहयोग मिला, जिस कारण मैं आज गोपालगंज जिला में 464 अंक पाकर पूरे विद्यार्थियों में टॉप आई हूं। साथ में स्कूल व कोचिंग के शिक्षकों का देन है, कि मैं आज चर्चा की विषय बनी हूं।
More Stories
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन
✅सामान्य अध्ययन✅
प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां, एक नजर में जाने