कोल्हुआ में वर्षो से उपेक्षित एक किलोमीटर लंबे सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया
बनियापुर(सारण)- प्रखण्ड के कोल्हुआ में वर्षो से उपेक्षित एक किलोमीटर लंबे सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया. गांव को एनएच से जोड़ने वाला यह सड़क लगभग एक दशक से उपेक्षित था जिसके जीर्णोधार के लिए छोटे बड़े सभी जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने चिरौरी की थी.जब सड़क जीर्णोधार की दिशा में जनप्रतिनिधियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तब गांव के युवाओं ने लॉक डाउन में ही निर्माण शुरू कर दिया. स्थानीय बबलू ओझा,टिंकू ओझा, अभिषेक रंजन, सतीश ओझा,आनंद राज, ऋतू ओझा, दीपक उर्फ गिरी बाबा,अंकित ओझा,अमित पंडित,मनीष पंडित सहित दर्जनों ने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते थे.सैकड़ो लोगो का मुख्य बाजार तक पहुंचने का एकमात्र सड़क यही है ऐसे में आसपास के युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क निर्माण के लिए एक बैठक की. फिर बीस युवाओं की टीम ने श्रमदान से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया. निर्माण में लगभग बीस दिन लगे हैं. ग्रामीणों से आर्थिक मदद भी लेना पड़ा. युवाओं ने बताया कि सड़क पर मिट्टी भराई के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग से चौड़ीकरण भी किया गया है. सड़क के जीर्णोधार को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैये से ग्रामीणों में नाराजगी भी है.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा